कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्‍या के मामले में जेल में बंद IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार बर्खास्त

मणिलाल पाटीदार
मणिलाल पाटीदार। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महोबा के खनन कारोबारी की हत्‍या के मामले में जेल में बंद आईपीएस मणिलाल पाटीदार को केंद्र सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। साथ ही आइपीएस सूची से भी उसका नाम हटा दिया गया है। दरअसल महोबा के एसपी रहने के दौरान खनन कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये थे।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सात सितंबर 2020 को वायरल हुआ था। जिसके दो दिन बाद इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हो गई थी। त्रिपाठी के परिजनों ने पाटीदार सहित तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

यह भी पढ़ें- एक लाख के ईनामी IPS मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल

वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित की थी। जिसके बाद आईपीएस मणिलाल पाटीदार फरार हो गया था। एसआइटी की जांच में तत्कालीन एसपी पाटीदार और अन्य पुलिसकर्मी दोषी पाए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला सहित चार सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। दो साल तक फरार रहने के बाद पाटीदार ने 15 अक्टूबर 2022 को लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

यह भी पढ़ें- इंद्रकांत त्रिपाठी हत्‍याकांड में नामजद दो अभियुक्‍तों ने किया सिरेंडर,IG के नेतृत्‍व में SIT करेगी पूरे मामले की जांच