इजराइल के विमानों ने बेरूत में भरी बहुत नीचे उड़ान, सीरिया में कई धमाकों की भी खबर

बेरूत
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। इजराइल के विमान लेबनान के कुछ हिस्सों में उड़ान भरते समय शुक्रवार तड़के बेहद नीचे आ गए, जिससे लोग घबरा गए और उनमें से कुछ ने बेरूत में आसमान में मिसाइलें देखने की बात भी कही है।

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इसके कुछ मिनट बाद ही मध्य सीरिया स्थित मस्यफ शहर में धमाकों की खबर दी। सीरिया के अन्य मीडिया संगठनों ने कहा कि हमा प्रांत के पास इजराइल के हमले के खिलाफ सीरिया के हवाई सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। हमले किसे निशाना बनाकर किए गए या कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं है।

इजराइली विमान लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते रहते हैं और अक्सर लेबनान क्षेत्र से सीरिया के अंदर हमले भी करते हैं। क्रिसमस के दिन किए गए इन हमलों से बेरूत के निवासी काफी घबरा गए। इजराइल की ओर से शुक्रवार की इस घटना या सीरिया पर कथित हमलों के संबंध में तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने सैन्‍य कार्रवाई की तुलना इजराइल से की, पहली बार हिमाचल पहुंचे मोदी

रिपोर्ट के मुताबिक बेरूत ने पिछले साल कई संकटों को झेला था, जिसमें चार अगस्त का विस्फोट भी शामिल है, जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और राजधानी के कुछ हिस्से नष्ट हो गए थे।

ये विस्फोट अमोनियम नाइट्रेट के भंडार का विस्फोट होने के कारण हो सकता है। इजरायल ने शुक्रवार के जेट और सीरिया पर कथित हमले को लेकर कुछ नहीं कहा है। पिछले कुछ सालों में इजरायल ने सीरिया में दर्जनों हवाई हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें- रासायनिक हमले से गुस्‍साए अमेरिका ने सीरिया पर दागी क्रूज मिसाइलें

हाल के महीनों में इजरायल के अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है कि हिजबुल्ला मिसाइल बनाने के लिए उत्पादन सुविधाओं को स्थापित करने की कोशिश कर रहा। मास्याफ सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के शासन के लिए एक महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्र है। इसमें सैन्य अकादमी और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र शामिल है। इजरायल ने यहां पहले भी कई बार निशाना साधा है।