आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की सियासती गलियारे की सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंंह यादव शुक्रवार सपा के कद्दावर नेता आजम खान से मुलाकात करने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे। दोनों के बीच करीब एक घंटे से तक बातचीत हुई। वहीं, मुलाकात के बाद बाहर निकले शिवपाल ने कहा कि आजम खान को राजनीति का लंबा अनुभव है। मैं उन्हें सीनियर नेता के तौर पर देखता हूं। शिवपाल ने कहा कि सही समय का इंतजार करिए। सही समय आने पर सारी बातें बताई जाएंगी।
आजम खान से मुलाकात कर शिवपाल ने कहा कि आजम भाई पर छोटे-छोटे मुकदमे हैं। समाजवादी पार्टी को उनकी लड़ाई लड़नी चाहिए थी, लेकिन नहीं लड़ी गई। आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी नहीं कर रही है। यह एक दुर्भाग्य है। समाजवादी पार्टी को मदद करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आजम आज विधानसभा में सबसे सीनियर नेता और सपा के फाउंडर मेंबर है। आजम खान लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं। सपा की पहचान संघर्ष और आंदोलन ही तो था। शिवपाल ने कहा कि हम आजम खान के साथ हैं और वो हमारे साथ हैं।
यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई
शिवपाल ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह की भूमिका पर सवालिया निशान लगातेे हुए कहा कि आजम खान लोकसभा के भी सदस्य है। ऐसे में नेता जी मुलायम सिंह की अगुवाई में आजम खान का मामला रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह लोकसभा में सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री जरूर संज्ञान लेते, क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मुलायम सिंह का बहुत सम्मान करते हैं। यहां से जाने के बाद हम नेता जी से मुलाकात करेंगे और आजम खान की बात को रखेंगे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश के बयान पर भड़के शिवपाल ने कहा, मुझे तुरंत निकाल दें, आजम खान व भाजपा पर कही ये बात
इतना ही नहीं शिवपाल ने आगे कहा कि यहां जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी आजम खान की बात रखेंगे। संत हृदय अगर है तो इस पर तो इस पर जरूर विचार करेंगे। सभी बातों को हम मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। वहीं भाजपा में शामिल होने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि उचित समय आने पर राजनैतिक निर्णय लिया जाएगा।अभी कहना जल्दबाजी है।