अब कुलगाम के स्कूल में घुस आतंकियों ने कर दी महिला टीचर की गोली मारकर हत्या

शिक्षिका की हत्‍या

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी क्रम जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के गोपालपुरा में स्थित एक हाई स्कूल में घुसकर आतंकवादियों ने सरेआम एक शिक्षिका को गोली मार दी। गोलीबारी में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां शिक्षिका को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हालांकि पुलिस अभी तक ये पता नहीं लगा पाई है कि कुलगाम में शिक्षिका रजनी बालाजी की हत्या करने वाले आतंकवादी किस आतंकवादी संगठन से ताल्लुक रखते थे। कुछ दिनों पहले कश्मीर पुलिस ने दावा किया था कि टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट के हत्यारों को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर मार गिराया है। वहीं आज शिक्षिका की हत्‍या के बाद आक्रोशित कश्‍मीरी पंडितों व अन्‍य लोगों ने कुलगाम में प्रदर्शन किया।

पुलिस की ओर से बयान आया है कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर से आए दिन आतंकवादियों द्वारा दिन-दहाड़े निर्दोष लोगों की हत्या के मामले सामने आ रहे है। मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात टारगेट किलिंग की गई हैं। इनमें से चार नागरिक ओर तीन पुलिसकर्मी थे जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे।

यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

इसके पूर्व आतंकियों ने कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या कर दी थी, जिसमें अमरीन का दस वर्षीय भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। अमरीन की हत्या के कुछ दिनों पहले आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की भी हत्या कर दी थी, जिसके बाद घाटी में तनाव बढ़ गया था, स्थानीय लोगों ने कश्मीर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था और पुलिस के उच्च अधिकारियों के तबादले की मांग भी की थी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल, अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकी भी ढेर