जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

त्राल
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम।

जम्मू कश्मीर के त्राल में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया गया। मुठभेड़ के बाद जम्मू- कश्मीर पुलिस ने त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में की है। आतंकी शब्बीर अहमद मलिक त्राल के नागबाल का रहने वाला था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह शुरू में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और बाद में वह जाकिर मूसा के आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। शब्बीर अहमद मलिक अंसार गजवात उल हिंद (एजीएच) से जुड़ा था।

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा में त्राल के बरानापथरी में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सर्च टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

विशेष अभियान समूह त्राल के साथ 42 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है।जिस दौरान आज सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी पुलिस की गोली का शिकार हो गया।

बता दें, रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एकबार फिर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी घेराबंदी की। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया।