जनता को महंगाई का एक और झटका, बढ़े CNG के दाम

सीएनजी के दाम

आरयू वेब टीम। आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरुवार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में कीमतों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। जैसे ही सीएनजी की कीमतें बढ़ती हैं, वैसे परिवहन और दैनिक वस्तुओं सहित विभिन्न चीजों पर इसका असर दिखता है।

जैसे कि सीएनजी के दाम बढ़ने से अब कैब सेवा देने वाली ओला और उबर भी अपनी लागत ज्यादा होने से किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं। वहीं, रोज के आवागमन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटो रिक्शे का किराया भी बढ़ सकता है। अगर किराया बढ़ेगा तो इससे नियमित ऑटो-रिक्शा से यात्रा करने वाले लोगों का खर्चा बढ़ जाएगा।

ये हैं नई दरें

दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित कर अब 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं, नोएडा में, संशोधित दर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम है और ग्रेटर नोएडा में 80.20 प्रति किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें- CNG-PNG हो सकती है महंगी, सरकार ने अक्टूबर के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाए

गाजियाबाद और हापुड़ में संशोधित सीएनजी दर 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम है, हालांकि रेवाड़ी में संशोधित दर पिछली कीमत से एक रुपये कम हो गई है। शुरुआत में सीएनजी का रेट 82.20 रुपये प्रति किलो था, अब 81.20 रुपये प्रति किलो है।

शहर में सीएनजी के दाम

दिल्ली 75.59/- प्रति किलोग्राम, नोएडा 81.20/- प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा 80.20/- प्रति किलोग्राम, गाजियाबाद 80.20/- प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी 81.20/- प्रति किलोग्राम, हापुड़ 80.20/- प्रति किलोग्राम।

यह भी पढ़ें- CNG के दाम में फिर हुआ इजाफा, सिर्फ छह दिन में दो बार बढ़ा रेट