आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के बुधवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान से पहले आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले दो चरणों में हुए चुनावों में जनता ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया है। वहीं अब अंतिम चरण में भी मतदाता अपने मत का प्रयोग भारी मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएगा।
दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने निकाय चुनाव के अन्तिम चरण की 26 जिलों के 233 निकायों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि अब तक हुए दो चरणों के चुनावों में भाजपा के प्रति जनता का भारी रूझान दिखाई पड़ा है। अन्तिम चरण के चुनावों में पांच नगर निगमों में महापौर के पद पर भाजपा प्रत्याशी विजय प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें- बोले योगी निकाय चुनाव में प्रत्याशी का चेहरा नहीं, देखें कमल का फूल
मतदाता सूचियों में हुई भारी गड़बडि़यों पर प्रदेश प्रवक्ता ने दावा किया कि खामियां होने के बावजूद जनता का उत्साह कम नहीं हुआ हैं। मतदान प्रतिशत में गत वर्षों की अपेक्षा बढोत्तरी हुई है। मतदाता सूची में नाम का छूट जाना चिंताजनक जरूर है और इन कमियों से सबक लिया जाना चाहिए।
राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि नगर निकायों को भाजपा हमेशा से गंभीरता से लेती रही है। वर्ष 1989 से लगातार भाजपा निकाय चुनावों में पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर सिम्बल पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी नेतृत्व व मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सहयोगी पूरी ऊर्जा से लगे जबकि सपा-बसपा-कांग्रेस इस बार भी निकाय चुनावों में हार नजदीक देख उदासीन है।
यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग