आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को जेईई मेन 2025 सेशन 1 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आंसर की चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इस दौरान फाइनल आंसर की से कुल 12 प्रश्न हटा दिए गए हैं।
उम्मीदवार जेईई मेन 2025 उत्तर कुंजी का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर और पर्सेंटाइल की गणना कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेईई मेन 2025 का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड
होमपेज पर “जेईई मेन फाइनल आंसर की 2025” लिंक पर क्लिक करें।
फाइनल आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
अब इसे डाउनलोड कर लें।
यदि मल्टीपल चॉइस प्रश्नों में कोई विकल्प सही नहीं होता, सवाल गलत होता है या उसे हटा दिया जाता है, तो उन सभी जेईई उम्मीदवारों को, जिन्होंने उस सवाल को हल किया हो या न किया हो, पूरे अंक दिए जाएंगे। यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तो उस सवाल का उत्तर देने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे।
वहीं अगर एक से अधिक विकल्प सही होते हैं, तो चार अंक (+4) केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी सही विकल्प को चुना हो। न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवालों के लिए भी यदि कोई सवाल गलत पाया जाता है या उसे हटा दिया जाता है, तो उस सवाल को हल करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे, क्योंकि यह मानवीय गलती या तकनीकी समस्या के कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें- एनटीए ने जारी की JEE मेन 2025 सेशन वन की आंसर-की
बता दें कि जेईई मेन सेशन एक के पेपर एक की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 13.78 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, और परीक्षा के दिन कुल उपस्थिति 94.4 प्रतिशत रही। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक हुई।