जिला जज लखनऊ मलखान सिंह ने संभाला कार्यभार

मलखान सिंह

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल ही में गौतमबुद्ध नगर से स्थानांतरित होकर राजधानी पहुंचे उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मलखान सिंह ने शनिवार को लखनऊ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाल लिया। 1998 बैच के अधिकारी मलखान सिंह अब तक प्रदेश के कई महत्वपूर्ण न्यायिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मलखान सिंह प्रयागराज हाई कोर्ट में ओएसडी (ज्यूडिशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर) के पद पर भी तैनात रहे। जहां उन्होंने न्यायिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाओं पर काम किया, जबकि गाजियाबाद में वे विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) के पद पर कार्यरत रहे।

यह भी पढ़ें- अधिवेशन में बोले सीएम योगी, न्यायिक व्यवस्था मजबूत होने पर साकार होगा विकसित यूपी का सपना

जीवनकाल की बात करें तो 22 जुलाई 1968 में जन्‍में मलखान मूलतः हरियाणा के निवासी हैं और उच्च शिक्षित विधि विशेषज्ञ माने जाते हैं। उन्होंने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, बीए और एलएलबी की शिक्षा पूरी करने के बाद न्यायिक सेवा में प्रवेश किया। वे हाई ज्यूडिशियल सर्विस (एचजेएस) में 16 अगस्त 2013 को शामिल हुए थे और उनका सेवा कार्यकाल 31 जुलाई 2028 तक निर्धारित है।

निभाई अहम जिम्मेदारियां

अपने करियर के दौरान मलखान सिंह ने मैनपुरी, प्रयागराज, गाजियाबाद, मुज़फ्फरनगर , हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में न्यायिक दायित्व संभाले हैं। उनकी पहचान एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी और अनुशासित न्यायाधीश के रूप में रही है।

यह भी पढ़ें- भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बनें जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई, जानें इनके बारे में खास बातें