शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ पूरा, कल एडवोकेट कमिश्नर कोर्ट में करेंगे रिपोर्ट दाखिल

वाराणसी में 144
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद का तीसरे दिन का सर्वे शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया है। कल कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लगातार तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य शुरू हुआ था। एडवोकेट कमिश्नर समेत वादी प्रतिवादी सब ज्ञानवापी मस्जिद में मौजूद थे।

सरकारी वकील महेंद्र प्रसाद पांडेय ने सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सर्वे कमीशन ने अपना काम पूरा कर लिया है। कमीशन ने बारीकी के साथ हर जगह की वीडियोग्राफी की है। जिनमें तीनों गुंबद, तहखाने, तालाब हर जगह की रिकॉर्डिंग की गई है। कल एडवोकेट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेंगे। ये रिपोर्ट आज तीन सदस्य बनाएंगे। अगर रिपोर्ट पूरी नहीं हुई तो कल न्यायालय से और वक्त भी मांग सकते हैं। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद पर वाराणसी कोर्ट ने कमिश्‍नर नियुक्त करने का दिया आदेश

कोर्ट में हिंदू महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने दावा किया है कि मस्जिद परिसर के अंदर तालाब में एक शिवलिंग मिली है। वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, “तालाब का इस्तेमाल शुद्धिकरण के लिए किया जाता था।”

इन दावों पर वाराणसी कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी को आदेश दिए गए हैं कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं बदले जाएंगे कमिश्नर, सर्वे में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई