NCR-दिल्‍ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल से शुरू हो जाएगा दूसरा एयरपोर्ट

हिंडन एयरपोर्ट

आरयू वेब टीम। दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली-एनसीआर में एक नहीं, बल्कि दो एयरपोर्ट होंगे। सात महीने के इंतजार के बाद गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार है। हिंडन एयरपोर्ट से पहली विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें- लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक प्रणव अंसल, दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लाया गया लखनऊ

पहला विमान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरने वाला है। ये नौ सीटों वाला विमान होगा। हिंडन से पिथौरागढ़ की उड़ान का समय दोपहर एक बजे है। जबकि पिथौरागढ़ से विमान सुबह साढ़े ग्यारह बजे उड़ेगा। गुरुवार को छोड़कर हर दिन ये विमान सेवा मिलेगी। वहीं हुबली के लिए उड़ान छह नवंबर को शुरू होने वाली है।

आठ मार्च को प्रधानमंत्री ने किया था उद्धाटन

गौरतलब है कि आठ मार्च को पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था तबसे इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की कई तारीखें दी गई, लेकिन विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से जिन चार शहरों के लिए उड़ानों को हरी झंडी मिली है, उसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और प्रयागराज, राजस्थान का जैसलमेर और केरल का कन्नूर शामिल है। अभी तक दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग सिर्फ इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही उड़ान भर सकते थे।

यह भी पढ़ें- सिक्किम को पहले हवाई अड्डे की सौगात देकर मोदी ने कहा, हमने हर साल तैयार कराएं नौ एयरपोर्ट