नगर विकास मंत्री का दावा, “कांवड़ यात्रा के रास्‍तों पर रहेगा उजाला, सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, शिव भक्तों को नहीं होगी कोई समस्या”

कांवड़ यात्रा
मीडिया को जानकारी देते एके शर्मा।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रा और सुगम और निर्बाध बनाने के लिये योगी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सरकार का प्रयास है कि यह यात्रा श्रद्धा, सुरक्षा और स्वच्छता के साथ संपन्न हो। इस संबंध में ऊर्जा और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की गई है।

मीडिया को जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ऊर्जा विभाग को निर्देशित किया गया है कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर विशेष रूप से रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, क्योंकि अधिकतर श्रद्धालु रात्रिकाल में यात्रा करते हैं। पूर्व वर्षों में कुछ स्थानों पर ऊंचे डीजे के बिजली तारों से टकराने की घटनाएं हुई थीं। इस पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा मार्गों पर केवल निर्धारित ऊंचाई वाले डीजे वाहन ही चलें।

साथ ही खुले ट्रांसफार्मरों के चारों ओर बाउंड्री बनाने तथा बिजली के खंभों को इंसुलेट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका समाप्त हो। एके शर्मा ने बताया कि नगर विकास विभाग को निर्देशित किया गया है कि यात्रा मार्गों पर सभी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराया जाए तथा संपूर्ण मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जाए। सभी पॉटहोल्स को समय रहते भर दिया जाए ताकि यात्रा सुगम हो सके।

यह भी पढ़ें- लखनऊ बना ‘जीरो वेस्ट सिटी’, एके शर्मा ने प्लांट का उद्घाटन कर कही ये बात

इसके अलावा कांवड़ यात्रियों के ठहरने के लिये पंडालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और स्वच्छता के लिए कूड़ा निस्तारण की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही यात्रा मार्गों पर मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएं। नगर विकास मंत्री ने बताया कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से प्रेरणा लेते हुए कांवड़ यात्रा मार्गों पर होर्डिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा और इसे एक ‘स्वच्छ त्योहार’ के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बौद्ध-सिख श्रद्धालुओं के लिए शुरू होगी तीर्थयात्रा योजना, सीएम योगी ने दिया अफसरों को निर्देश