आरयू वेब टीम। रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया जा रहा एक हवाई वाहन रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तपस ड्रोन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही जमीन पर आ गिरा।
मिली जानकारी के मुताबिक यूएवी TAPAS 07 A-14 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के वक्त तेज आवाज आने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी। दुर्घटना में ड्रोन पूरी तरह से टूट गया और उसके उपकरण इधर-उधर बिखर गए।
डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में रविवार को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक मानव रहित वायु यान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी नढ़ें- सेना का MIG-21 विमान घर पर क्रैश, तीन की मौत
अधिकारी का कहना है कि इस दुर्घटना के विशिष्ट कारणों की जांच की जा रही, जल्द ही इस बारे में अन्य जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसमें किसी की जान नहीं गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रक्षा अनुसंधान विकास संगठन द्वारा मानव रहित हवाई वाहन की टेस्टिंग की जा चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ड्रोन कुल पांच प्रोटोटाइप में से एक था। 2019 के बाद परीक्षण के दौरान यह दूसरी दुर्घटना हुई है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।