केसी त्यागी ने JDU के प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

केसी त्यागी

आरयू वेब टीम। बिहार की राजनीति में इनदिनों उथल-पुथल मची है। इस बीच खबर आई है कि केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफा देने के पीछे निजी कारण बताया है। केसी त्यागी के इस्तीफा देने के बाद राजीव रंजन प्रसाद को उनकी जगह ये जिम्मेदारी दी गई है और अब वह जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभाएंगे। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।

इसी के साथ जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव आफाक अहमद खान के एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि, “जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी, जो प्रवता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार को HC का झटका, बिहार में आरक्षण 65 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश किया रद्द

केसी त्यागी के इस्तीफा देने के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों के अनुसार, वह कई मुद्दों पर अपनी अलग लाइन ले रहे थे, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी, जिसमें अग्निवीर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण का मुद्दा, फिर इजरायल -फिलिस्तीन का मुद्दा शामिल है। जहां उन्होंने भारत ब्लॉक के अधिकांश नेताओं के साथ हस्ताक्षर किए थे, इसलिए पार्टी ने आपसी अलगाव के लिए कदम उठाया, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

साथ ही पार्टी ये भी महसूस करती है कि मीडिया में जाने से पहले महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से परामर्श करना बंद कर दिया गया है, क्योंकि इससे उनके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और सहयोगी दलों के साथ अनावश्यक टकराव पैदा हो रहा है।

बता दें, किशन चंद त्यागी भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं और जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थे। वह उद्योग पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष भी थे।

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने JDU के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम का किया ऐलान, KC त्यागी को मिली बड़ी जिम्मेदारी