आरयू वेब टीम। एक साल के लंबे इंतजार और कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राजधानी दिल्ली में सरकारी बंगला मिल गया है। केजरीवाल को केंद्र सरकार ने लोधी एस्टेट में टाइप-7 बंगला आवंटित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट की सख्ती के बाद केजरीवाल को 95, लोधी एस्टेट स्थित बंगला आवंटित किया है।
दरअसल आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक होने के नाते सरकारी आवास की मांग की थी। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आवास आवंटन में देरी होने के बाद पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। इस मामले में 25 सितंबर को केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में बताया था कि दस दिनों के अंदर अरविंद केजरीवाल को बंगला आवंटित कर दिया जाएगा। ये टाइप -7 बंगला है, जो सरकारी आवास की दूसरी सबसे बड़ी कैटेगरी है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अक्टूबर में उन्होंने अपना आधिकारिक आवास 6, फ्लैगस्टाफ रोड छोड़ दिया था। इसके बाद से वे ‘आप’ के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के सरकारी बंगले पर रह रहे थे।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की अपील पर केजरीवाल की मोदी को सलाह, पहले खुद करें स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल
इससे पहले पूर्व आइपीएस अधिकारी और भाजपा नेता इकबाल सिंह लालपुरा भी 95, लोधी एस्टेट बंगले में रह चुके हैं। अब यह बंगला अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना होगा। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक साल बाद केजरीवाल सरकारी आवास आवंटित किया गया है। इसके लिए पार्टी ने कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़ी।
जानकारी के मुताबिक, इस बंगले के पास में ही बंगला 97, लोधी एस्टेट में सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर का आवास है। इसके अलावा बंगला 94 रिटायर्ड रियर एडमिरल धीरेन विग (एवीएसएम, वीएसएम) रहते हैं।