भारत-पाक मैच पर केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा ‘आखिर कितना झुकोगे ट्रंप के आगे’

केजरीवाल

आरयू वेब टीम। दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेताओं ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को अलग- अलग मानकर देश की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये मैच ट्रंप के दबाव में कराया जा रहा है।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?” केजरीवाल ने आगे ये भी अंदेशा जताया कि कहीं ये निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में तो नहीं लिया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?”

यह भी पढ़ें- BCCI ने भारत के बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल का किया ऐलान

वहीं दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हमारी 26 बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया। आतंकियों ने उन्हें चुन-चुनकर मारा। सरकार ने कहा था कि हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करेंगे, तो हमारी क्रिकेट टीम ऐसे लोगों के साथ कैसे क्रिकेट खेल सकती है?” साथ ही कहा, “हमारी सरकार कहा करती थी कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ-साथ चल सकते हैं?”

यह भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल, पानी-खून साथ नहीं बह सकता तो भारत-पाकिस्‍तान मैच क्यों