आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के कारण बदहाल हुई दिल्ली की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने को लेकर केजरीवाल सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। बेरोजगार हो चुके लोगों को फिर से जॉब दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को ऑनलाइन जॉब पोर्टल ‘रोजगार बाजार’ की शुरुआत कर दी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि हम कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कराना चाहते हैं, लेकिन लोग नहीं मिल रहे हैं। प्रोफेशनल लोगों को कामगार नहीं मिल रहा है, उद्योग वालों को लोग नहीं मिल रहे हैं, दूसरी तरफ जिन लोगों की नौकरी गई है उन लोगों को काम नहीं मिल रहा है। इन दोनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए आज दिल्ली सरकार पोर्टल शुरू कर रही है। अब नौकरी देने वाले और नौकरी ढूंढ रहे लोग http://jobs.delhi.gov.in/ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद अपनी क्षमता अनुसार काम दे सकेंगे और काम पा सकेंगे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए आज ‘रोजगार बाजार’ शुरू कर रहे हैं। यह नौकरियों के बाजार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि नौकरी और श्रमिक प्राप्त करने के इच्छुक लोग दिल्ली सरकारी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल की घोषणा, दिल्लीवासियों के घर-घर राशन पहुंचाएगी AAP की सरकार
वहीं मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि रेहड़ी-पटरी वालों को अभी तक दिल्ली में इजाजत नहीं दी जा रही थी, लेकिन अब दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को काम करने की इजाजत होगी।
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल की देश और विदेश में चर्चा हो रही है। आज दिल्ली में रिकवरी की दर 88% है। केवल 9% लोग अब बीमार हैं और 2-3% लोगों की मौत हुई हैं। मरने वालों की संख्या में गिरावट आई है।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि दिल्ली सरकार ने दोबारा लॉकडाउन लगाए बिना हालात पर काबू पाकर मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने कोरोना पर काबू पाया है उसी तरह अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए प्रयास करने होंगे।