आरयू वेब टीम। सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में वह राम मंदिर को निशाना बनाने की बात कह रहा है। इसको लेकर अयोध्या की सुरक्षा बेहद सतर्क कर दी गई है। वहीं बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो अयोध्या की सुरक्षा कार्तिक परिक्रमा और पूर्णिमा मेला को लेकर पहले से ही सतर्क है।
साथ ही राम मंदिर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस के जवानों व पुलिसबल के साथ राम जन्मभूमि के दर्शन पथ व समूचे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। दरअसल पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा है कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी।
आतंकी पन्नू ने वीडियो में यह भी कहा कि हम हिंदुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। वीडियो में पन्नू ने देश के कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें शामिल की हैं, जिनमें अयोध्या का राम मंदिर भी है। इस वीडियो को एक बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि राजधानी अपडेट पन्नू की धमकी के वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बताते चले कि अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ, एसएसफ के साथ पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। राम मंदिर की सुरक्षा में करीब तीन हजार सुरक्षा कर्मी अनेक रूपों में तैनात हैं। रामलला तक पहुंचने से पहले भक्तों की भी पांच स्थानों पर चेकिंग होती है। अनेक स्थानों पर प्रभावशाली कैमरों से भी नजर रखी जाती है। इसके लिए परिसर में ही कंट्रोल रूप स्थापित है।