आरयू वेब टीम। हैदराबाद से चौथी बार सांसद चुने गए और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। औवैसी ने कहा है कि तीन सौ सीट जीतने के बावजूद उनकी मनमानी नहीं चल सकेगी। हम यहां बराबर के शहरी हैं किराएदार नहीं हिस्सेदार रहेंगे।
एआइएमआइएम चीफ ने हैदराबाद में मक्का मस्जिद पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम तीन सौ सीट जीत के हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे तो नहीं हो पाएगा।
ओवैसी ने आगे कहा कि वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा। मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। हिंदुस्तान को आबाद रखना है। हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं। किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे।
यह भी पढ़ें- ओवैसी का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, कहा दोनों ही पार्टियां जातीय ध्रुवीकरण की कर रही कोशिश
आए दिन अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर ओवैसी ने ये भी कहा कि ‘मुस्लिमों को देश का किराएदार नहीं समझा जाना चाहिए। वह भारत के हिस्सेदार हैं। वह इस देश में बराबरी के नागरिक हैं और उन्हें संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि देश को भाजपा के सत्ता में दोबारा आने पर चिंतित नहीं होना चाहिए, क्योंकि संविधान हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। उन्होंने कहा, ‘भारत का कानून और संविधान हमें अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देते हैं। यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर जा सकते हैं तो आप भी गर्व से मस्जिद जा सकते हैं।’
बताते चलें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की विपक्ष का तगड़ा झटका दिया है। इसके अलावा एनडीए के खाते में 352 सीटें आई हैं। वहीं कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिली है। यूपीए गठबंधन को 92 सीटें मिली हैं। एआइएमआइएम को दो लोकसभा सीटें मिली है।