किसानों की आर्थिक सहायता के लिए मायावती ने मोदी व योगी सरकार से की अपील

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बेमौसम बारिश व ओला गिरने के चलते किसानों को हुए भारी नुकसान के लिए रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने आवाज उठाई है। मायावती ने केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार से अपील की है कि किसानों की आर्थिक सहायता की जाए।

यह भी पढ़ें- ओलावृष्टि व जलभराव से फसलों के नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर पर दें किसान

आज यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने ट्विट कर कहा कि, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई और राज्यों में भी हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि की वजह से किसानों की जबरदस्त हुई तबाही के चलते केंद्र व राज्य सरकार को भी उनकी उचित व समय से आर्थिक मदद करने की पुरजोर अपील।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कोरे दावे की जगह नुकसान का दें किसानों को मुआवजा

वहीं आज अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस की भी मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए देश की महिलाओं को बधाई दी है। उन्‍होंने ट्विट कर कहा कि सभी देशों में लगभग आधी आबादी रखने वाली बहन, बेटी, व महिलायें अपने भारत देश में भी शोषित-पीड़ित समाज है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा, न्याय, सम्मान व अवसर देने के लिए ठोस प्रण लेकर काम करने की जरूरत है। इसके बिना देश व समाज का विकास अधूरा है।

यह भी पढ़ें- मौसम ने बदले तेवर, लखनऊ में तेज हवा-बारिश के साथ गिरे ओले