आरयू वेब टीम। कुवैत से हैदराबाद आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को डायवर्ट कर मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी की मौजूदगी में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक ईमेल भेजकर दावा किया गया कि विमान में एक मानव बम सवार है और फ्लाइट को उड़ा दिया जाएगा। ये खबर सुनते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और विमान को मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि इंडिगो का एयरबेस A321-251NX विमान कुवैत से रात 1:56 बजे रवाना हुआ था। मंगलवार सुबह 8:10 बजे विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ।
मुंबई में फ्लाइट की आपातकालीन और सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाकर बम स्क्वाड और सुरक्षा टीमों ने विस्तृत जांच शुरू की। फिलहाल विमान से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आधे रास्ते से मुंबई लौटा प्लेन
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली में हाल में हुए धमाके के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद पिछले दो हफ्तों में लगातार कई फ्लाइट्स और एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। कुछ दिन पहले टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप मचा था। जबकि मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद-बहरीन फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप




















