दो अपार्टमेंट के आवंटियों को परेशानी में डालने व LDA की किरकिरी कराने वाले ठेकेदार पर लगा दस लाख का जुर्माना

जनेश्‍वर एन्‍क्‍लेव
ठेकेदार की मनमानी के चलते अंधेरे में डूबा जनेश्‍वर एन्‍क्‍लेव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित सरगम अपार्टमेंट व जनेश्‍वर एन्क्लेव के सैकड़ों आवंटियों को मात्र डीजल के लिए परेशानी में डालने के साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण की किरकिरी कराने वाले ठेकेदार पर दस लाख का जुर्माना लगाया गया है। एलडीए ने यह कदम लाइट न होने व लिफ्ट बंद होने से 19 मंजिला अपार्टमेंट में कैद आवंटियों की शिकायत व कई घंटों तक अंधेर में डूबे आपर्टमेंट की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उठाया है।

चीफ इंजीनियर करें निरीक्षण, भविष्‍य में…

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने सरगम अपार्टमेंट और जनेश्‍वर एन्‍क्‍लेव के मेंटेनेंस का ठेका लेने वाली फर्म मेसर्स सर्वजीत सिंह पर दस लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही चीफ इंजीनियर नवनीत शर्मा को भी हिदायत देते हुए कहा है कि भविष्‍य में अपार्टमेंट इस तरह की समस्‍य नहीं होनी चाहिए। साथ ही आवंटियों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए मुख्‍य अभियंता को अपार्टमेंट का निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया है।

यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट की खराब लिफ्ट के लिए LDA से मिन्‍नतें करतें रहें लोग, नहीं पसीजे अफसर, 11वीं मंजिल पर रह रहे आवंटी की हुई मौत

ठेकेदार पर कार्रवाई के बाद एलडीए उपाध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि जनेश्‍वर एन्‍क्‍लेव व सरगम अपार्टमेंट एलडीए ने बनवाया है। इन दोनों अपार्टमेंट में रख-रखाव प्राधिकरण करता है। जिसके लिए कार्यदायी संस्था मेसर्स सर्वजीत सिंह को टेंडर के माध्यम से अनुरक्षण का कार्य सौंपा गया है। 30 जून को उपकेन्द्र में हुयी फाल्ट के चलते दोनों अपार्टमेंट की लाइट चली गयी थीं। ऐसे में ठेकेदार को डीजी सेट का संचालन कर दोनों अपार्टमेंट में पावर बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित करानी चाहिए थी। लेकिन, जनरेटर में डीजल न भरवाने के कारण विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जा सकी। इस कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को लिफ्ट के संचालन और जलापूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं में असुविधा का सामना करना पड़ा। जिसके लिए कार्यदायी संस्था मेसर्स सर्वजीत सिंह पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें- एलडीए अफसरों की गुड लिस्‍ट में शामिल जनेश्‍वर एनक्‍लेव अपार्टमेंट में भी समस्‍याओं का अंबार, परेशान आवंटियों ने की उपाध्‍यक्ष से शिकायत

उपाध्यक्ष ने बताया कि मेसर्स सर्वजीत सिंह पर जनेश्‍वर एन्‍क्‍लेव व सरगम अपार्टमेंट में रख-रखाव की व्यवस्था में हुयी इस घोर लापरवाही के दृष्टिगत पांच-पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा को निर्देशित किया गया है कि वह खुद अपार्टमेंट्स का निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं, जिससे कि आवंटियों को भविष्य में इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

RWA के खाते में जमा हो जुर्माने की रकम

वहीं अपार्टमेंट की लाइट जाने व ठेकेदार द्वारा जनरेटर नहीं चलाने के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाने वाले ग्रेटर लखनऊ जनकल्‍याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा एलडीए की कार्रवाई पर संदेह जताया है। विवेक शर्मा ने मांग की है कि ठेकेदार की वजह से आवंटियों व खासकर बुजुर्ग व बच्‍चों को खासी दिक्‍कत हुई थीं, ऐसे में जुर्माने की राशि को आपर्टमेंट के आरडब्‍ल्‍यूए के खाते में जमा कराया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- नहीं सुधरे जनेश्‍वर पार्क के हालात, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार को फिर मिली गंदगी, अफसरों को लगाई फटकार, ठेकेदार पर भी कार्रवाई