आरयू वेब टीम। दिल्ली में लाल किले के पास आज शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ है, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी है। धमाके में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पातल में ले जाए गए हैं। हालात देखते हुए मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ये धमाका इतना हाई इंटेंसिटी का था, कि लाशों के साथ ही पांच-छह गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए। इन सबको देखते हुए इसे एक आतंकी हमला समझा जा रहा है, हालांकि रात कि किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थीं, सुरक्षा एजेंसियां अपने स्तर से धमाके की जांच कर रहीं हैं।
बताया जा रहा है कि गौरी शंकर मंदिर के पास लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के पास एक कार में आज शाम तेज धमाका हो गया। इसके बाद मौके पर फायर विभाग का दस्ता पहुंचा तो पता चला कि पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हुआ है। धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आस-पास करीब सात-आठ अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना छह बजकर 55 मिनट पर आई थी। दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुंची, जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है। ब्लास्ट की वजह से आस-पास की स्ट्रीट लाइट भी टूट गईं। सूत्रों के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास हुए विस्फोट के कारण कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया है।
इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि “शाम करीब छह बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हुआ।” धमाके की वजह से आस-पास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सभी एजेंसियां फॉरेंसिक साइंस लैब और राष्ट्रीय जांच एजेंसी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई ” उन्होंने पुष्टि की कि “कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जिस तरह के हालात अभी हो गए हैं, उससे यह भी प्रतीत होता है कि यह बड़ी साजिश भी हो सकती हैं। इस बीच नजदीक की चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है। लाल के आस-पास के पूरे इलाके और सड़कों को बंद कर दिया गया है।




















