लापरवाही व मनमानी पर 44 DIOS समेत सौ से ज्यादा अफसरों को शिक्षा विभाग का नोटिस, मचा हड़कंप

माध्यमिक शिक्षा विभाग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में लापरवाही और मनमानी करने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के तहत लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर समेत 44 जिलों के डीआइओएस सहित सौ से अधिक अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। ये कार्रवाई विभागीय कार्यों में लापरवाही और नियमों का पालन न करने के आरोप में की गई है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, इन अधिकारियों पर विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप हैं। साथ ही, स्कूलों का निरीक्षण न करना, शिक्षकों की गैरहाजिरी पर नियंत्रण न रखना और विभागीय निर्देशों की अनदेखी करना जैसे मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों की जांच के बाद अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

अधिकारियों को नोटिस में उनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन क्यों नहीं किया। यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो उनके खिलाफ और कठोर कार्रवाई की जा सकती है। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है, जो अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिस उन्हें सचेत करने के लिए जारी किए गए हैं।”

यह भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूलों का छुट्टी का कैलेंडर, जोड़े नए अवकाश

इस कार्रवाई के बाद अब अधिकारियों पर अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाने का दबाव बढ़ गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अब स्कूलों का निरीक्षण और शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी भी तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि अधिकारी अपने जवाब में संतोषजनक तर्क नहीं दे पाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, भविष्य में भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। यूपी शिक्षा विभाग की यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों में अनुशासन बढ़ने की उम्मीद है, जिसका सीधा फायदा छात्रों और शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर फिर उठाई नियुक्ति की मांग