लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए थमा प्रचार, शनिवार को वाराणसी सहित यूपी की 13 सीटों पर होगा मतदान

चुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। यूपी में सातवें और अंतिम चरण के 13 सीटों पर प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। गुरुवार शाम पांच बजे से सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया।

इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला एक जून को 13 लोकसभा सीटों की जनता करेगी। एक जून को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों से पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं, साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रो पर उचित प्रबंध किए जाने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि, प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त और सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

सातवें चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव मैदान में है। उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे चंदौली और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज से चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- मतदान के आंकड़ों में बदलाव पर कमलनाथ ने चुनाव आयोग को घेरा, तत्काल करें स्थिति स्पष्ट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए एक जून को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए सातवें चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- मतदान के बीच सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को पुलिस ने किया नजरबंद, चुनाव आयोग से हुई शिकायत