आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ आज यानी 18 अप्रैल से चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक प्रत्याशी सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल (गुरुवार) 2024 है। चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण के नामांकनों पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी, जबकि 29 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। चौथे चरण के तहत 13 मई को दस राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया जाएगा।
वहीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश की कुल 13 लोकसभा और एक विधानसभा (ददरौल) सीट विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होगा। चौथे चरण में यूपी की जिन 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमें शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा सीट शामिल है, जबकि शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधान सभा के उप निर्वाचन के लिए भी 13 मई को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को निर्देश, सभी तरह के प्रचार-प्रसार से बच्चों को रखें दूर