आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल-फ्लाइट और हास्पिटल को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में रविवार को लखनऊ में दस बड़े होटलों और दो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम से होटलों को उड़ाने की ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर की मांग भी की है।
होटलों को बम से उड़ाने की धमकी रविवार सुबह दस बजे ई-मेल के जरिए भेजी गई। इसमें आगे कहा गया कि आपके होटल के मैदान में काले बैग में बम है। 5500 हजार डॉलर (50 लाख रुपए) भेज दो, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा। हर जगह खून फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।
मेल के मुतबिक ये धमकी लखनऊ के होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री, होटल मैरियट, सराका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलव को भेजी गई है।
बम की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड की टीमें होटलों में पहुंच गईं। तलाशी अभियान चल रहा है। इधर, दो फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहली फ्लाइट बेंगलुरु से गोरखपुर आ रही है। इसके चलते एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बम स्क्वायड टीम और सीनियर अफसर पहुंच गए हैं। दूसरी फ्लाइट 173 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से अयोध्या पहुंच गई। बम स्क्वायड टीम ने फ्लाइट के अंदर तलाशी ली।
एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि अकासा एयरलाइंस में बम थ्रेट थी। यह धमकी दोपहर 1.30 बजे एक्स पर मिली। इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। 1.50 बजे फ्लाइट अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लैंड हुई। बम स्क्वायड टीम अंदर पहुंचे। पैसेंजर, उनके सामान और एयरक्राफ्ट की जांच की गई। इसके बाद यात्रियों को छोड़ा गया।
इससे पहले गुजरात के राजकोट शहर में दस होटलों को बम की धमकी ईमेल के जरिए दी जा चुकी है। मेल में धमकी दी गई है कि अगर बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास किया गया तो उन्हें ब्लास्ट कर देगा। जानकारी मिलने के बाद लखनऊ के कई होटलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ते समेत पुलिस होटल की चेकिंग कर रही है। कृष्णानगर स्थित पिकैडली होटल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पूरे होटल की जांच की जा रही है।