चिनहट के गैराज में लगी भीषण आग, धमाकों के साथ जली कई लग्जरी कारें

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिनहट में बाबा हॉस्पिटल के पास कार गैराज में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। जिससे वहां सीएनजी लगी गाड़ियों में एक के बाद एक कई धमाके हुए। धीरे-धीरे पूरे गैराज आग की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग से 20 से सात लग्जरी कार जलकर राख हो गई।

बताया जा रह है कि चिनहट में देवा रोड पर यूनिक मोटर्स में अचानक आग भड़क उठी थी। जब सीएनजी टैंक के धमाके होने लगे तो वहां भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर कई गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी देर तक दहकती रही। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। गैराज बंद होने के कारण किसी जनहानि की सूचना नहीं है। फायर सेफ्टी ऑफिसर सुशील यादव व उनकी टीम मौके पर है।

यह भी पढ़ें- फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

इस संबंध में एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव टीम के साथ पांच गाड़ियों से आग बुझाने में जुट गए। हादसे में जली 20 में सात लग्जरी गाड़ियां थी। एफएसओ के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है। गैराज बंद था इसलिए कर्मी आग की चपेट में आने से बच गए।

यह भी पढ़ें- रोहित हाइट्स के पीछे झुग्गी-झोपड़ी में लगी आग, मचा हड़कंप