आतंकी हमले के बाद लखनऊ में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, एडवाइजरी जारी

लखनऊ में अलर्ट
चारबाग रेलवे स्टेशन पर जांच करती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एहतियात के तौर पर राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों व अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही हाई अलर्ट जारी कर यात्रियों से अपील की गई है कि जांच में सहयोग करें। श्वान व बम निरोधक दस्तों की मदद से जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं एयरलाइनों की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।

वहीं रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। चारबाग, लखनऊ जंक्शन, उतरेटिया, गोमतीनगर आदि स्टेशनों से जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुधवार को जांच की गई। इसके अलावा श्वान व बम निरोधक दस्तों की मदद से रेलवे स्टेशन परिसर और यात्रियों के सामान की भी की सघन जांच आरपीएफ व जीआरपी की टीमों ने की।

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों यात्रियों से अपील की कि संदिग्ध नजर आने वाली वस्तुओं व व्यक्तियों की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या सोशल मीडिया पर दें। इसके अतिरिक्त चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग व कमता बस अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई। इसी क्रम में अमौसी एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच बुधवार को गहनता से की गई। सीआईएसएफ जवानों ने विशेष तौर पर टीमें बनाकर जांच की। बोर्डिंग के बाद जांच में काफी समय लगा।

यह भी पढ़ें- #PahalgamTerroristAttack: टिकट के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी पर एयरलाइन कंपनियों को निर्देश, श्रीनगर हवाई किराए में न हो इजाफा 

एयर लाइनों की ओर से लखनऊ से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई। इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस आदि एयरलाइनों की ओर से यहां तक कहा गया है कि टिकट कैंसिल करवाने पर उनसे कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। इससे पर्यटकों को काफी राहत हो जाएगी। इसके अतिरिक्त एयरलाइनों की ओर से स्पेशल फ्लाइटें चलाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का पर्यटकों पर बड़ा हमला, दर्जनों को मारी गोली, कम से कम 16 की मौत, दस घायल