निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, प्रस्ताव वापस लेने की उठाई मांग

निजीकरण के विरोध
निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते बिजली कर्मी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में बिजली विभाग के निजीकरण के भाजपा सरकार के फैसले के विरोध में पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन और बिजली कर्मचारियों ने आज जमकर प्रदर्शन किया। शनिवार शाम महाराणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल में कर्मचारी तख्ती लेकर पहुंचे, जिसमें बिजली कर्मियों ने ‘न बंटेंगे, न कटेंगे’ जैसे संदेशों लिखे थे। नारेबाजी करते हुए ऊर्जा प्रबंधन को चेतावनी दी और निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने की मांग की।

संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदेशभर के कर्मचारी राजधानी में जुटे। शक्ति भवन, मध्यांचल मुख्यालय और लेसा के कर्मी बड़ी संख्या में इस विरोध सभा में शामिल हुए। संघर्ष समिति के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिजली के सबसे बड़े हितधारक उपभोक्ता और कर्मचारी हैं। उन्होंने मांग की कि किसी भी निजीकरण प्रक्रिया से पहले उनकी राय अनिवार्य रूप से ली जाए।

साथ ही समिति ने अरबों रुपये की बिजली संपत्तियों के मूल्यांकन के लिए एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया, जिसमें उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के प्रतिनिधि शामिल हों। समिति ने आगरा और केस्को के निजीकरण की तुलना करते हुए कहा कि आगरा में निजीकरण विफल रहा है। टोरेंट कंपनी ने पिछले 14 वर्षों में पावर कॉरपोरेशन को 3000 करोड़ रुपये का घाटा दिया, जबकि केस्को सरकारी क्षेत्र में रहते हुए लाभप्रद बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप, ‘‘अंधाधुंध’’ निजीकरण लागू कर आरक्षण ‘छीन’ रही मोदी सरकार

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि अरबों रुपये की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक किया जाए और उपभोक्ताओं के हितों को प्राथमिकता दी जाए। कर्मचारियों ने जोर देकर कहा कि निजीकरण का प्रस्ताव तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

आगे कहा कि आगरा में टोरेंट कंपनी प्रति यूनिट बिजली 4.25 रुपये में पावर कॉरपोरेशन को देती है, जिसे 6.55 रुपये प्रति यूनिट पर खरीदने से निगम को 3000 करोड़ का घाटा हुआ है। वहीं, केस्को के राजस्व की वसूली 6.80 रुपये प्रति यूनिट है, जो सरकारी क्षेत्र के लाभ को स्पष्ट करता है।

इस दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि निजीकरण का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो प्रदर्शन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र की परिसंपत्तियों को बचाने और उपभोक्ताओं के हित सुरक्षित रखने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार से की नौकरी की मांग

Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353