आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में मंगलवार को अचानक चलती कार में आग लग गई। जिससे सड़क पर हड़कंप मच गया। जबकि कार में मौजूद दो लोगों ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे ठाकुरगंज के मालीखां सराय सीएमएस स्कूल के पास एक चलती हुई आइ20 कार में आग लग गई। कार में दो लोग सवार थे। जो धुआं उठते ही कार से कूदकर बाहर कूद गए। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग को पूरी तरह बुझा दिया।
यह भी पढ़ें- समता मूलक चौराहे के पास लगी चलती कार में आग, सतर्कता से बची जान
इस संबंध में चौक फायर स्टेशन प्रभारी ने मीडिया को बताया कि फायर स्टेशन को करीब ढाई बजे सूचना प्राप्त हुई। स्टेशन से दो फायर ब्रिगेड मालिखां सराय से चौक की ओर जाने वाली रोड पर भेजी। जहां जलती कार को तत्काल पंपिंग कर बुझा दिया गया।
वहीं कार के ड्राइवर मोहम्मद कैफ ने बताया कि बोनट में शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके बाद आग लग गई। आग से जनहानि नहीं हुई है। वाहन को सड़क के एक ओर पार्क कर यातायात सुचारू किया गया।



















