आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एचएमपीवी वायरस मामला बढ़ रहा। इस बीच निजी अस्पताल से एचएमपीवी संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद आठ जनवरी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाई गई बुजुर्ग महिला की गुरुवार को मौत हो गई। खांसी-जुकाम की दिक्कत के बाद निजी अस्पताल में दिखाने पहुंची वृद्धा की एचएमपीवी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
इसके बाद परिवारीजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया था। जांच के लिए नमूने केजीएमयू में भेजे गए थे, हालांकि केजीएमयू में हुई जांच के दौरान संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं, संक्रमण की आशंका के चलते महिला को पहले 11 नंबर वॉर्ड में भर्ती किया गया था। बुजुर्ग महिला को सांस की दिक्कत के साथ ही किडनी, डायबीटीज के साथ ही कई अन्य दिक्कतें थी। हालत बिगड़ने पर 12 जनवरी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें- भारत पहुंचा चीन का HMPV वायरस, मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को हालत गंभीर होने पर महिला को आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान पहली बार 2001 में हुई थी और सालों से यह दुनिया भर में फैल रहा है। यह एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है। सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण होते हैं।