लखनऊ किसान पथ से खाई में पलटी स्लीपर बस, महिला की मौत, दर्जनभर यात्री घायल

पलटी स्लीपर बस
मौके पर पहुंची पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार स्लिपर बस किसान पथ से खाई में पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही लोगों की मदद शुरू की। हादसे की सूचना मिलते ही गोसाईंगंज, सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआइ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को रेस्कयू कर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां एक महिला की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी 40 एटी 3270 नंबर की प्राइवेट बस 4.30 बजे करीब 80 सवारी लेकर बहराइच से दिल्ली के लिए निकली थी। लखनऊ के किसान पथ पर पहुंचते ही अचानक बस बेकाबू होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और बचाव में जुट गए। दो एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया। एक महिला की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें- UP: श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी, युवक की मौत, 44 घायल, ओवर स्‍पीड बनी हादसे की वजह

गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराए गए करीब दर्जनभर यात्रियों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्‍हें सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। तभी सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दुलारमऊ के पास बस का टायर फटने से हादसा हुआ है।

एडीसीपी साउथ ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है, ज‍बकि करीब दर्जनभर या‍त्री घायल हैं। घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए हैं। बस को खाई से निकलवाने का प्रबंध करने के साथ ही फरार चालक-कंडक्‍टर का पता लगाया जा रहा है, बस मालिक को भी इसकी सूचना दी गई। घटना स्थलपर पहुंचने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेस बस ने मारी पिकअप को टक्‍कर, महिला व मासूमों समेत 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल