आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इकाना स्टेडियम में यूपी और बंगाल के बीच चल रहा रणजी मैच चौथे दिन सोमवार को ड्रा हो गया। दो अंक बंगाल को और एक अंक यूपी की टीम को मिले हैं। चौथे दिन 274 रन का टारगेट चेज करने यूपी की टीम छह विकेट के नुकसान पर 162 रन बना सकी। बंगाल की टीम यूपी को ऑलआउट नहीं कर पाई। इस वजह से मैच ड्रा हो गया। प्रियम गर्ग ने दूसरी पारी में 157 बॉल पर आठ चौके और पांच छक्के लगाकर 105 रन बनाए।
दूसरी पारी में बंगाल ने तीन विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में 19 रन की बढ़त थी। बंगाल ने 273 रनों की बढ़त लेकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश टीम की शुरुआत खराब रही। नौ रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा। कप्तान आर्यन जुयाल सात बॉल पर पांच रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर एलबीडल्यू आउट हो गए। इसके बाद 31 रनों के स्कोर पर स्वास्तिक चिकारा ने मोहम्मद कैफ की गेंद पर उन्हें कैच थमा दिया। वह 26 बाल पर 12 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें- मुंबई की टीम ने इकाना स्टेडियम में रचा इतिहास, 27 साल बाद अपने नाम की ईरानी ट्रॉफी
इसके बाद 47 रनों के स्कोर पर सिद्धार्थ यादव 20 बाल पर आठ रन बनाकर मोहम्मद कैफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। नितीश राणा 33 बाल पर सात रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर अरविंद घोस के हाथों कैच आउट हुए। टीम का 5वां विकेट 136 के स्कोर पर अक्षदीप का गिरा। वह सूरज जायसवाल की गेंद पर 36 बॉल पर छह रन बनाकर कैच आउट हुए। सौरभ कुमार 21 बाल पर छह रन बनाकर शहबाज की गेंद पर बोल्ड हुए।
बंगाल ने की 212 रनों की पार्टनरशिप
अभिमन्यु ईश्वरन और सुदीप चटर्जी ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की पार्टनरशिप की है। सुदीप चटर्जी 151 बाल पर नौ चौके की मदद से 93 रन बनाकर सौरभ कुमार की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन ने 140 गेंद पर नौ चौके की मदद से सेंचुरी जड़ी। इसके बाद 172 बाल पर 12 चौके लगाकर 127 रनों की पारी खेली। वह नाबाद रहे। सुदीप घरामी और अभिषेक पोरेल का विकेट विपुराज निगम ने लिया। घरामी ने 29 बाल पर 20 रन बनाए, जबकि अभिषेक खाता भी नहीं खोल पाए। बंगाल ने दूसरी पारी में 60.5 ओवर का मैच चौथे दिन पहले सेशन में खेला है।