लखनऊ में चुनाव के बाद कश्मीर में दिखीं रीना द्विवेदी, फोटो वायरल

रीना द्विवेदी
नाव पर पोज देती रीना द्विवेदी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली स्टाइलिश रीना द्विवेदी की एक और तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल ये फोटो कश्मीर की है।

रीना द्विवेदी लखनऊ में मतदान कराने के बाद धरती के स्वर्ग कहे जाने वाली जगह कश्मीर में दिखी हैं। उनकी कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वो कश्मीर की मशहूर डल झील में नाव पर बैठी दिखी हैं। उनकी फोटो पर फेसबुक यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इस फोटो में रीना मैरून कलर की साड़ी में है और नाव चलाने का पोज करती दिख रहीं हैं।

उनकी कई फोटोज की तरह ये फोटो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और फेसुबक यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स लिखें। किसी ने लिखा कि अभी कश्मीर में चुनाव नहीं हैं तो किसी ने उनकी फोटो और स्टाइलिश लुक की तारीफ की।

यह भी पढ़ें- चुनाव में ग्लैमर का तड़का, लखनऊ में पीली साड़ी वाली रीना ने बदला लुक

गौरतलब है कि इसके पहले चौथे चरण के मतदान के दौरान भी रीना द्विवेदी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। उनकी ड्यूटी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। जहां सुबह से ही वोटर्स और मीडिया वाले रीना द्विवेदी को घेरे दिखे। कई मतदाताओं ने उनके साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की।

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी रीना द्विवेदी की तसवीरें वायरल हुई थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी में दिखी थीं। उसी समय से लोग उन्हें पीली साड़ी वाली मैडम कहने लगे थे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रीना द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई थी। रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क की नौकरी करती हैं। रीना द्विवेदी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली की हैं। वो रेगुलर वर्कआउट करती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी रीना द्विवेदी अपनी फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- अब विधानसभा उपचुनाव में इस अंदाज में ड्यूटी करतीं नजर आईं पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर