आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है। जहां एक ओर भाजपा पूर्ण बहुमत की बात कह रही है। वहीं विपक्ष भी जीत के दावे कर रहा। ऐसे में राजधानी लखनऊ में मंगलवार को होने वाली मतगणना के दौरान रूट डायवर्जन किया गया है। आशियाना रमाबाई मैदान में होने वाली मतगणना को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। ये बदलाव मंगलवार तड़के चार बजे से लागू हो जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक कल जिन रास्तों के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी उनमें उतरेटिया अंडरपास चौराहे से रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थान की तरफ सर्विस रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जबकि रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से ख्वाजापुर तिराहा या औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये शहीद पथ के ऊपर से होकर जाएंगे।
इसके अलावा औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गड़ौरा होकर जा सकेंगे। वहीं ख्वाजापुर तिराहे से मतगणना केंद्र की तरफ सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि अंबेडकर यूनिवर्सिटी अंडरपास से कोई भी वाहन सर्विस रोड से रमाबाई की तरफ नहीं जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने माना गलती, सोमवार-शुक्रवार को नहीं होना चाहिए मतदान, ये बाते भी कही
वहीं मतगणना स्थल तक आने वाले आउटर कार्डन में ड्यूटी के लिए लगे पुलिस कर्मियों और प्रत्याशियों के एजेंटों की गाडियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-एक से प्रवेश कर पार्क कराया जाएगा। पार्किंग से बाहर आकर लोग पैदल आगे ख्वाजापुर बैरियर की तरफ जाएंगे। चेकिंग का काम ख्वाजापुर बैरियर पर लगे पुलिस/पीएसी बल के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे।
ऐसे में प्रत्याशियों, मतगणना अभिकर्ताओं, अधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों के वाहनों को ख्वाजापुर बैरियर से आगे जाने दिया जाएगा। आगे जाने पर प्रत्याशियों व मतगणना अभिकर्ताओं के वाहनों को रैनबसेरा में पार्क कराया जायेगा। इस स्थल से मतगणना में आने वाले समस्त एजेंटों/मतगणना अभिकर्ताओं व अन्य की चेकिंग कराने के बाद मतगणना स्थल की तरफ जाने दिया जाएगा। साथ ही मतगणना स्थल के आगे यूनानी गेट नंबर- 4 के पास बनी पार्किंग में अधिकारियों व मीडिया कर्मियों की गाड़ियों को पार्क कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- यूपी: भीषण गर्मी में चुनाव ड्यूटी कर रहे सात होमगार्ड जवानों की मिर्जापुर में मौत, 18 भर्ती
वहीं लोकसभा 34 मोहनलालगंज (अजा) व 35 लखनऊ के मतगणना अभिकर्ता व ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और प्रत्याशियों के एजेंट को गेट नं- ए व बी से चेंकिग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व के उपनिर्वाचन की मतगणना के कार्मिकों व एजेंटों को गेट नं-1 से चेंकिग के बाद एंट्री दी जाएगी।