यात्रियों की सुरक्षा के लिए लखनऊ में OLA व UBER समेत सार्वजनिक वाहनों में पैनिक बटन लगाने के निर्देश

वाहनों में पैनिक बटन
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अकसर ही ओला, उबर समेत अन्‍य वाहनों में या‍त्रा करने वाली महिलाओं से गलत व्‍यवहार की खबरे सामने आतीं हैं। जिसे देखते हुए ओला, उबर समेत अन्य सार्वजनिक सेवा वाहनों में पैनिक बटन लगाने के निर्देश जारी हुए हैं। यह आदेश बुधवार को परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने जारी किये हैं। इस संबंध में बताया कि इसके पीछे प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिला सुरक्षा और आपातकाल में लोगों की जानमाल की सुरक्षा हो सके।

इसके लिए परिवहन कार्यालय में बैठक कर परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने सार्वजनिक सेवा की बसों, ओला, उबर में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिये हैं, साथ ही कमाण्ड सेंटर से इंटीग्रेड किये जाने की बात भी कही है। परिवहन आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई कराये जाने के लिए यूपी-112 और नगर विकास प्राधिकरण की एक संयुक्त तकनीकी समिति गठित की जाए।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा कदम, महिला सुरक्षा के लिए बसों में लगेंगे CCTV कैमरे व पैनिक बटन

बैठक में उबर कंपनी के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि उनका ऐप तैयार है, जिसकी टेस्टिंग भी यूपी डायल-112 में हो चुकी है। परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिये कि ऐप को शीघ्र ही कंट्रोल कमांड सेंटर से इंटीग्रेट किया जाए। साथ ही कहा कि वीएलटीडी योजना के क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग अलग से कंट्रोल कमाण्ड सेंटर बनाया जाए। इस संबंध में अन्य राज्यों में लागू व्यवस्था का पहले अध्ययन किया जायेगा। योजना का समावेश नगरीय परिवहन निदेशालय में बने कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के साथ भी करने पर विचार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली महिला आयोग की मांग, नशे में धुत यात्रियों को विमान में चढ़ने से रोके DGCA