लखनऊ की गंदगी से नाराज पार्षदों ने किया नगर निगम में हंगामा, लगाए ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ के नारे, मेयर हुईं नाराज

नगर निगम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ नगर निगम में गुरुवार की सदन की बैठक में उस समय विवाद बढ़ गया जब भाजपा पार्षद ने सफाई में अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। जहां पार्षदों और अधिकारियों के बीच बढ़ते तनाव को देख मेयर सुषमा खर्कवाल इतनी नाराज हुईं कि बैठक बीच में ही छोड़कर चली गईं। पार्षदों ने “अंधेर नगरी चौपट राजा” जैसे नारे लगाए, जिससे माहौल और भी गरमा गया।

वहीं बैठक की शुरुआत में ही पार्षदों ने पिछले निर्णयों की पुष्टि को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जब पत्रकारों ने वीडियो बनाना चाहा, तो मेयर ने उन्हें मना किया, जिस पर पार्षदों का गुस्सा भड़क उठा। करीब 20 मिनट बाद मेयर के वापस आने पर बैठक फिर से शुरू हुई, लेकिन मुद्दों पर तकरार जारी रही। पार्षदों ने शहर में गंदगी और सफाई व्यवस्था को लेकर रोष व्यक्त किया। कई पार्षदों ने कहा कि शहर की गलियां गंदी हैं, जबकि शिवरी प्लांट को साफ किया जा रहा है।

प्राइवेट कंपनी को हटाने की उठी मांग

भाजपा के कई पार्षदों ने सफाई का काम देख रही कंपनी एलएसए को हटाने की मांग करते हुए हिसाब मांगा और विरोध जताने के लिए वे फर्श पर बैठ गए। पार्षद बादशाह गाजी ने जलभराव की समस्या बताते हुए कहा कि नगर आयुक्त से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उन्होंने विरोध के लिए सड़क पर धान लगाया, तब जाकर मलबा डाला गया। जब एक अधिकारी ने सांसद राजनाथ सिंह के खिलाफ नारेबाजी की बात कही, तो भाजपा पार्षद स्वदेश सिंह भी सपा पार्षद के साथ आ गए और अधिकारी से माफी मांगने को कहा। इस पर मेयर ने नगर आयुक्त से उस अधिकारी को जोन से हटाने के लिए कहा।

इस दौरान कई पार्षदों ने नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जों, बिल्डरों द्वारा विला बेचने और अवैध डेयरियों को लेकर शिकायत की। मेयर ने पशु कल्याण अधिकारी से पूछा कि उनके जाने से पहले ही सूचना कैसे लीक हो जाती है। पार्षदों ने जलभराव, सीवर की निकासी और तालाबों पर अवैध कब्जों की गंभीर समस्या उठाई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव संपन्‍न, निर्विरोध चुने गए छह सदस्य

वहीं एक पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड के 13 मोहल्लों में दो साल से सीवर की निकासी नहीं है। पार्षदों ने ‘स्मार्ट सिटी’ के पैसों में भ्रष्टाचार, एलडीए और आवास विकास से मिले पैसों के गलत इस्तेमाल, और वाटर एटीएम के बकाया बिलों का मुद्दा उठाया। बैठक में अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह और अन्य अधिकारियों ने कुछ सवालों के जवाब दिए, लेकिन पार्षदों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय, नगर निगम ने किया रेस्क्यू