लखनऊ में होने वाले वर्ल्‍ड कप में भाग नहीं ले सकेगा पाक

junior-hockey-world-cup

आरयू वेब टीम।

अपनी लेट लतीफी के चलते अगले महीने लखनऊ में होने वाले वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान हिस्‍सा नहीं ले पाएगा। इन्‍टरनेशनल हॉकी महासंघ,(एफआईएच) ने पाकिस्‍तानी टीम को जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है। एफआईएच के अनुसार पाकिस्‍तान हॉकी महासंघ,(पीएचएफ) ने सही समय तक अपने खिलाडि़यों के कार्यक्रम के बारे में नहीं बताया था।

आठ दिसंबर से लखनऊ के मेजर ध्‍यानचंद स्‍टेडियम में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप में अब एफआईएच ने पाक की जगह मलेशिया की टीम को खेलने की अनुमति दी है।

दूसरी ओर पाकिस्‍तान ने इसके लिए भी भारत को दोषी ठहराया है। पाक ने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। पीएचएफ ने इसके लिए एफआईएच की भी जमकर आलोचना की है।

पाक ने अपने अखबार ‘द डॉन’ के जरिए दावा किया है कि उसकी ओर से कोई देरी नहीं की गई। भारत ने हमारे खिलाडि़यों को सही समय पर वीजा नहीं दिया।

पीएचएफ के सचिव शहबाज अहमद ने इसका दोष भारत पर मड़ते हुए कहा है कि हमारी सरकार ने सही समय पर खिलाडि़यों के वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए एनओसी जारी कर दिया था। उसके बाद भी पाकिस्‍तान जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा नहीं ले पाएगा, यह बहुत दुख की बात है।

क्‍वालिफाई करने के बाद भी पाक की टीम के वर्ल्‍ड कप में नहीं होने पर अफसोस जताते हुए एफआईएच ने कहा है कि पीएचएफ ने तय सीमा के बाद वीजा के लिए अर्जी दी थी। इसके साथ ही समय सीमा के बाद भी खिलाडि़यों के ठहरने की व्‍यवस्‍था संबंधी पुष्टि नहीं की गई।

इसके लिए पीएचएफ को कई बार याद भी दिलाया गया था। टूर्नामेंट में कार्यक्रम की पुष्टि करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर थी।