आलमबाग रेलवे अस्पताल में लगी आग से मची अफरा-तफरी

अस्पताल में लगी आग
मरीजों को रेस्क्यू करती फायर ब्रिगेड की टीम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार को आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे के मंडलीय चिकित्सालय के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा -तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए काफी देर तक इधर-उधर भागते रहे, लेकिन अस्पताल कर्मचारियों की तत्परता से भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को करीब 10:15 बजे अस्पताल परिसर से आग की लपटें और धुआं उठना शुरू हुआ। आग की शुरुआत भूतल पर स्थित सीसीटीवी और सर्वर रूम से हुई। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने बिना समय गंवाए सबसे पहले मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की। क्रिटिकल केयर यूनिट सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों को तुरंत स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की मदद से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। गनीमत ये रही कि इस आग से कोई जन हानि नहीं हुई। वहीं आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

वहीं उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील वर्मा ने बाद में पुष्टि की कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और सभी मरीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सीसीटीवी और सर्वर रूम में बिजली के लोड या तकनीकी खराबी के कारण तारों में चिंगारी उठने की आशंका है। इस दौरान, रेलवे प्रशासन ने आग से प्रभावित कमरे को तुरंत सीलबंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर जयपुरिया कॉलेज में लगी आग, फैकेल्टी रूम जला

डीआरएम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना की गहराई से जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो आग लगने के वास्तविक कारणों और नुकसान का विस्तृत आंकलन करेगी। आग के कारण सर्वर रूम और कुछ उपकरण जलकर खाक हो गए, लेकिन आग को अस्पताल के मुख्य चिकित्सा क्षेत्रों तक फैलने से रोक लिया गया। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी चिकित्सालयों और कार्यालयों में फायर सेफ्टी उपकरणों और बिजली के कनेक्शन का विशेष सुरक्षा ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर स्थित मकान में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ सामान