आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में आधी व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा पर बने कम दबाव के क्षेत्र वाटर ऑफलाइन के यूपी के दक्षिण हिस्से से होकर गुजरने के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। शनिवार से मौसम सामान्य होने की उम्मीद है।
शुक्रवार सुबह राजधानी में मौसम बिल्कुल साफ था। तेज धूप थी, लेकिन 12 बजे के बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर होते-होते बादल छा गए। थोड़ी देर के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी। 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं से कहीं पेड़ों की शाखाएं टूटी तो कहीं होर्डिंग गिरी और बारिश हुई। मौसम में अचानक आए बदलाव ने राहगीरों को परेशान किया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया यूपी समेत इन राज्यों में अंधड़ व ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम में यह बदलाव राजधानी के अलावा कानपुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, अमेठी व बाराबंकी में भी हुआ। जानकारी के अनुसार इन इलाकों में धूल भरी तेज हवाओं के साथ मौसम का मिजाज अचानक बदल गया कहीं हल्की तो कहीं तेज बौछारें पड़ीं। खेतों में गेहूं व चने की फसल को भी नुकसान पहुंचा। कृषि विभाग के अनुसार जिन इलाकों में तेज हवाएं चली हैं वहां फसल पलट गई हैं। जिलों से जानकारी मिलने पर ही नुकसान का पूरा अनुमान लगाया जा सकेगा।
मालूम हो कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही। वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 82 स्थित वाटिका सिटी में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिल हिला देने वाली घटना करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुई जब चारों व्यक्ति पार्क व ग्रीन लैंड को संवारने का काम कर रहे थे। तभी बिजली गिरी। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को मानेसर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है।