महाकुंभ के ट्रैफिक जाम को अमिताभ ठाकुर ने बताया दुनिया सबसे लम्बा जाम, गिनीज बुक को भेजा प्रत्यावेदन

महाकुंभ में महाजाम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ और सड़को पर जाम से जूझ रहे वाहनों की लंबी कतार ने श्रद्धालुओं समेत आमजन को परेशान कर रखा है। जिससे योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इस बीच
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को महाकुंभ के प्रयागराज से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर सामने आए जाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को प्रत्यावेदन भेजा है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश की सीएम योगी को सलाह, जाम में फंसे बेहाल तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखें, टोल टैक्‍स फ्री करने की भी उठाई मांग

अपने प्रत्यावेदन में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि विश्व का अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम फरवरी 1980 में फ्रांस के लियोन से पेरिस का 176 किलोमीटर का जाम है। इसके विपरीत सामने आ रही सूचनाओं के अनुसार कुंभ के क्रम में प्रयागराज से यूपी और एमपी के विभिन्न सड़कों पर लगभग 400- 450 किलोमीटर का लंबा जाम लगातार लगा हुआ है।

इस संबंध में आजाद अधिकार सेना प्रमुख ने गिनीज बुक तथा लिम्का बुक को इस जाम के तथ्य और साक्ष्य भेजते हुए इन्हें अपने स्तर से सत्यापित कर सही पाए जाने पर अपने रिकॉर्ड को संशोधित किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- ‘महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार’