महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, 22 टेंट जलकर खाक

टेंट में लगी आग
टेंट में लगी आग देख भागते लोग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। महाकुंभ में शुक्रवार फिर आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने तक सेक्टर 18 के 22 टेंट जलकर खाक हो गए।

इस संबंध में खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई। हालांकि, फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुट गए और आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आग की चपटे में आने से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी की जान नहीं गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग, 18 टेंट जलकर राख, सिलेंडर के धमाकों से सहमे श्रद्धालु

पिछले महीने भी महाकुंभ के टेंट में आग लग गई थी। तब एक चश्‍मदीद ने बताया कि पहले एक छोटा सिलेंडर फटा। इसके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे और इस दौरान आग और भीषण हो गई, हालांकि उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार की व्‍यवस्‍था बहुत ही अच्‍छी थी। आग लगने के बाद सात-आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी, जिसके बाद आग पर जल्द से जल्द नियंत्रण में लाया गया।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, 15 से अधिक टेंट जलकर खाक