आरयू वेब टीम। सोनभद्र जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ में स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रेलर से टकरा गई, जिससे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से उनकी गाड़ी भिड़ गई। गांव के लोगों ने बताया कि सुबह में हम लोग टहलने निकले थे। इसी दौरान करीब 6:30 बजे मुर्धवा- अंबिकापुर मार्ग पर बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के पास दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। हम लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों की शिनाख्त शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार भी तेज थी और मोड़ पर ट्रेलर से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जबकि पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन सदमे में आ गए और गांव में मातम छा गया।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ट्रेलर चालक की लापरवाही सामने आई है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
मृतकों की पहचान लक्ष्मीबाई (30 वर्ष) पत्नी रामकुमार यादव, निवासी सूरजगढ़, थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़। अनिल प्रधान (37 वर्ष) निवासी केसापाली, पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़। ठाकुर राम यादव (58 वर्ष) निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़। रुक्मिणी यादव (56 वर्ष) पत्नी ठाकुर राम यादव निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- द्वारका जा रही बस खाई में गिरी, सात श्रद्धालुओं की मौत, 17 घायल
वहीं हादसे में घायल हुए सात श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में रामकुमार यादव (32 वर्ष) पुत्र चक्रधर यादव, दिलीप देवी (58 वर्ष) पत्नी चक्रधर यादव, अभिषेक यादव (6 वर्ष) पुत्र रामकुमार, अहान यादव (4 वर्ष) पुत्र रामकुमार (सभी निवासी सूरजगढ़, थाना पुसौर, रायगढ़), योगी लाल (36 वर्ष) पुत्र ठाकुर राम, सुलेंद्री देवी (32 वर्ष) पत्नी योगी लाल, हर्षित (3 वर्ष) पुत्र योगी लाल (निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़)।