आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के सांगली से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। सांगली के मिराज के अम्बिकानगर में एक मकान से नौ लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसने भी एक ही घर में नौ लाशें देखीं सहम गया। माणिक यल्लाप्पा वनमोरे और पोपट वनमोरे नाम के दो सगे भाईयों के पूरे परिवार की लाश मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही सांगली पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा कि किसी के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों के परिवार ने संभवतः सामूहिक आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस को दोपहर तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था, जिसके बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या के बीच उलझ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और आईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सांगली पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है और सभी शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जांच मे जुट गई।
पुलिस के मुताबिक घर मे छानबीन में कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि कर्ज की वजह से दोनों भाइयों के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि तीन बॉडी एक कमरे में मिली हैं, जबकी बाकी छह लाशें दूसरे कमरे में मिलीं हैं। यह पूरी घटना रविवार रात की बताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सभी लोगों ने जहर पीकर सुसाइड किया है। मरने वालों में महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी शामिल हैं। घटना का पता इलाके में सोमवार सुबह चला जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरू: घर में फंदे से लटकती मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाशें, नौ माह की बच्ची का भी बिस्तर पर पड़ा था शव
महाराष्ट्र के सांगली में मकान से जिन नौ लोगों की लाश मिली है उनकी पहचान पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (52), संगीता पोपट वनमोरे (48), अर्चना पोपट वनमोरे (30), शुभम पोपट वनमोरे (28), माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (49), रेखा माणिक वनमोरे (45), आदित्य माणिक वनमोरे (15), अनिता माणिक वनमोरे (28) और अक्काताई वनमोरे (72) के तौर पर हुई है।