आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कड़ी चौकसी के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक करोड़ से अधिक के सोने के साथ दो तस्कर पकड़े गए हैं। जिनकी जांच में पाया गया कि उन्होंने मलाशय में पांच कैप्सूल में सोने का पेस्ट छिपाया था। कस्टम विभाग ने सोना बरामद कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
कस्टम अफसरों के मुताबिक, दुबई से आनी वाली फ्लाइट नंबर ix-194 में दो यात्री उतरे। जांच में उन पर संदेह होने पर उनकी गहनता से जांच की। कस्टम की टीम को गहनता से स्कैन करने पर जानकारी हुई की सोना तस्करी कर लाया गया है।
इसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से कैप्सूल मलाशय से बाहर निकाले। जिसका वजन एक किलो 754 ग्राम था और कीमत एक करोड़ नौ लाख रुपए है। आरोपित बिहार के दरभंगा और सीवान के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- मलाशय में भरकर दुबई से पांच तस्कर लाए थे ढाई करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गए पकड़े
अधिकारियों के मुताबिक, इंडिया में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकाक से आ रहा। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर ज्यादातर सोना मयंनमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से लेकर आ रहे हैं। यह सोना यूपी से दूसरे राज्यों तक जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी कड़ी चौकसी के बावजूद महज दस से 15 फीसदी सोना ही पकड़ में आता है।