मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के दो खिलाड़ी हुए बाहर

BCCI

आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया को बैक-टू-बैक दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने पुष्टि की है कि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान उन्‍हें बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें हाथ में टांके लगाने पड़े। इस बीच ये भी पुष्टि हो गई है कि नीतीश कुमार रेड्डी अब बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं। नीतीश को जिम करते समय घुटने में चोट लग गई थी।

बीसीसीआइ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अर्शदीप सिंह को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं हाथ में चोट चोट लग गई थी। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि नीतीश कुमार रेड्डी अपने बाएं घुटने में चोट लगने के बाद भारत वापस जाएंगे। टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट कोच समेत तीन को किया बाहर

रिपोर्टों में दावा किया गया था कि 20 जुलाई को ही जिम में प्रशिक्षण के दौरान नीतीश घायल हो गए थे। बाद में ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और जांच के बाद पता चला कि उनके घुटने में लिगामेंट क्षति हुई है। इस दौरान बीसीसीआइ की ओर से अंशुल कंबोज को जोड़ने की पुष्टि की गई है।

ये है बदली इंडियन टीम के प्लेयर्स

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

यह भी पढ़ें- ICC ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी व इंग्लैंड की टीम पर लगाया जुर्माना