मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज

मनु भाकर ब्रॉन्ज मेडल

आरयू स्पोटर्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में इंडिया को पहला मेडल मिल गया है। हरियाणा की रहने वाली युवा शूटर मनु भाकर ने दस मीटर एयर पिस्टल में ब्रांज मेडल जीता है। साउथ कोरिया की रहने वाली ओह ये जीन ने 243.2 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। वहीं दूसरे नंबर पर भी कोरिया की रहने वाली किम येजी रही जिन्होंने 241.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।

वहीं मनु भाकर 221.7 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। उन्हें कांस्य पदक मिला है। मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली और ओवरऑल पांचवीं भारतीय एथलीट बनीं। इससे पहले भारत की ओर राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग ने भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीता है।

भारत की ओर से शूटिंग में पहला मेडल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2008 में डबल टैप में सिल्वर जीता था। उसके बाद साल 2008 में अभिनव बिंद्रा ने दस मीटर एअर राइफल में गोल्ड जीता था।गगन नारंग ने साल 2012 में 10 मीटर एअर राइफल में ब्रोन्ज, विजय कुमार ने 25 मीटर एअर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें- #Olympics2024Paris: दस मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंची मनु भाकर

वहीं मनु भाकर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है ओलंपिक खेलना। मेरा भी यही सपना था कि भारत के लिए चमकता हुआ एक मेडल लेकर आऊं। हर खिलाड़ी जो वहां है वो मेडल के काबिल है। मुझे लगता है इस बार शूटिंग में चार से पांच मैडल तो आएंगे ही। बांकी आगे भगवान की मर्जी।

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट का बड़ा आरोप, ओलंपिक जाने से हर हाल में रोकना चाहते हैं WFI अध्यक्ष, डोपिंग की साजिश का भी डर