आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर में बुधवार को ब्राह्मण सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर एक वर्ग-जाति के लिए काम करने का आरोप लगाया है। साथ ही ब्राह्मणों से आव्हान किया कि अगर आप लोग सरकार हटाने का निर्णय ले लेंगे तो एक दिन में सरकार हट जाएगी।
यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने बिना ठाकुरों का नाम लिए हुए योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में एक वर्ग और जाति विशेष का वर्चस्व है। भाजपा सीएम योगी के नेतृत्व में पूरी ताकत से एक वर्ग-जाति विशेष के लिए काम कर रही है। अब तमाम ब्राह्मणों की हत्याएं हो चुकी है, उसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आजम खान को अकारण जेल में डाला
योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए माता प्रसाद ने कहा कि न केवल ब्राह्मण, बल्कि पीडीए के नेता आजम खान, इरफान सोलंकी समेत कई नेताओं को अकारण जेल में डाल दिया गया है। पूरे पीडीए परिवार को पीड़ित करके सत्ता बरकरार रखने की कोशिश सीएम योगी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सपा सांसद की चेतावनी, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ
सपा नेता ने कहा कि अगर आप लोग सरकार हटाने का निर्णय ले लेंगे तो सरकार एक दिन में हट जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान हरिशंकर तिवारी का परिवार भी मंच पर मौजूद रहा है। साथ ही कार्यक्रम के जरिए ब्राह्मण समाज के उत्पीड़न पर आवाज उठाई गई है।