आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान के बीच बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी मतदाता को वोट करने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकारी दबाव में आकर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं।
दरअसल नगीना लोकसभा सीट आसपा प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया है। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने अधिकारियों पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी मतदाता को वोट करने से रोक रहे हैं। अधिकारी सरकारी दबाव में आकर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि अधिकारी भाजपा नेताओ के दबाव में काम कर रहे है जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट, बंगाल में बम व मणिपुर में फायरिंग, लोकसभा चुनाव में कई जगह हिंसा
वहीं चंद्रशेखर आजाद ने ये भी आरोप लगाया है कि कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब हैं, तो कई बूथों पर सीसीटीवी भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।